जावेद मियांदाद ने उगली आग, कहा- मोदी नहीं जानते वो किस कौम को ललकार रहे हैं

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मियांदाद ने आगे कहा, ”हम तो तैयार बैठे हैं इन चीजों के लिए। पाकिस्तान का बच्चा-बच्चा चाहता है कि अगर उसे मौत मिले, शहादत मिले तो इस तरह की मिले। मैं भी इसके लिए तैयार हूं। इन्हें तो जैसे को तैसा वाले अंदाज में जवाब देना चाहिए। ये भारत तो बहुत डरी हुई कौम है। इनकी कोई आर्मी भी नहीं है।” उनका बयान पाकिस्ताान के एक अन्यक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से इतर है। अफरीदी ने दोनों देशों के बीच शांति की वकालत की थी। उन्होंोने कहा था, ”पाकिस्तारन एक शांतिप्रिय देश है। जब बातचीत से चीजें सुलझाई जा सकती है कि तो अतिवादी कदम उठाने की क्याा जरूरत है। पाकिस्ताेन सबसे अच्छेी रिश्तेा चाहता है। जब दो पड़ोसी लड़ रहे होते हैं तो दोनों के घरों पर असर पड़ता है।”

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक पर अमेरीका ने भारत को दिया खुला समर्थन
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse