जम्मू के मेंढर में देखे गए 3 आतंकवादी, सर्च ऑपरेशन जारी

0
भारतीय सेना

भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के बाद भारत-पाकिस्तान सीमाओं पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। सेना के जवानों को अलर्ट पर रखा गया है, क्योंकि पाकिस्तान बौखलाकर घुसपैठ या आतंकी हमले जैसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इस बीच पुंछ के मेंढर में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर आई है।

इसे भी पढ़िए :  राज ठाकरे की सलमान को खुली धमकी,कहा 'बाज आ जाओ नहीं तो बैन कर देंगे'

दरअसल मेंढर के मनकोट और खागरा गांव में 2 से 3 आतंकियों के घुसने की खबर सुरक्षाबलों को मिली है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मोर्चा संभाल लिया है।

इसे भी पढ़िए :  जानिए, आतंकियों की हिट लिस्ट में किस किस हिन्दू का नाम है

संदिग्ध आतंकी मौके से भाग नहीं पाए इसको लेकर अतिरिक्त सुरक्षाबल के जवान भी मौके पर मौजूद हैं। साथ ही सेना के अधिकारी कार्रवाई पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि भारतीय सेना ने बुधवार देर रात पाकिस्तान में घुसकर 6 आतंकी कैंपों को तहस-नहस कर दिया है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में 40 आतंकी और पाकिस्तानी सेना के 9 जवान मारे गए।

इसे भी पढ़िए :  महाऱाष्ट्र में MNS कर रही है गुंडागर्दी, सो रही सरकार