बिहार में शराब प्रतिबंध को लेकर क्या टूट जाएगा महागठबंधन ?

0

बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल (युनाइटेड) के नेता राज्य में शराब प्रतिबंध कानून लागू करने को लेकरएक बार फिर आमने-सामने हो गए। राजद के एक नेता, जहां राज्य के बड़े नेताओं और अधिकारियों पर शराब मंगाकर पीने का आरोप लगाया, वहीं जद (यू) के प्रवक्ता ने राजद नेता पर ही शराब पीने का आरोप लगा दिया।

इसे भी पढ़िए :  अपनी कार को देख क्यों उड़ गई हरियाणा के पूर्व डिप्पी सीएम की नींद ? पढ़ें पूरी खबर

 

राजद के विधायक वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी बड़े नेता और अधिकारी बाहर से शराब मंगाकर पी रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। ये लोग बिहार में शराबबंदी का मजाक उड़ा रहे हैं।इधर, जद (यू) ने राजद विधायक के इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि अगर वे आरोप लगा रहे हैं, तो उनकोइसका साक्ष्य भी देना चाहिए। उन्होंने यहां तक कहा कि ऐसा हो सकता है कि आरोप लगाने वाले ही पीते हों।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस-जेडयू में कलह, बोले के सी त्यागी- उनके बर्ताव से हम परेशान हैं, नीतीश कुमार की इमेज खराब की गई

 

गौरतलब है कि बिहार में शराब पर प्रतिबंध को लेकर राजद के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह भी कई मौकों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं। बिहार में अप्रैल से ही शराब प्रतिबंधित है।

इसे भी पढ़िए :  BJP नेता सुशील मोदी को सता रहा लालू के बेटे का खौफ! बोले-'दुश्मन मारण जाप करा रहे हैं तेजप्रताप'