झांसी। यूपी पुलिस को सूबे में लगातार चुनौती मिल रही है। सूबे में एक बार फिर खाकी पर हमला हुआ है। एक वीडियो क्लिप ने यूपी में पुलिसवालों पर हो रहे हमले की एक और तस्वीर पेश की है। बताया जा रहा है कि झांसी में कुछ पुलिसकर्मियों पर गांव के दबंगों ने हमला किया है। जानकारी के मुताबित ये वीडियो फुटेज यूपी के झांसी जिले से संबंधित है। जनपद के गुरसरांय थानाक्षेत्र के ग्राम सिंगार की रहने वाली एक युवती ने अपने भाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। इसपर दो पुलिसकर्मी युवती के भाई को पकड़ने गए थे। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़कर पीट दिया जिससे वह बेहोश हो गया। यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और उन्होंने सिपाहियों पर पथराव करते हुए उन्हें दौड़ा लिया। जिससे सिपाही घायल हो गये। वहीं गांव के दबंगों ने पुलिस की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। किसी प्रकार सिपाहियों ने भागकर जान बचाई और इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी।