भले ही बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय अपनी कई फिल्मों शूटआउट एट लोखंडवाला, साथिया और रक्त चरित जैसी फिल्मों में स्मोकिंग करते नज़र आए हों लेकिन अब विवेक जल्द ही स्मोकिंग को रोकते हुए नज़र आने वाले है। लोगों को धूम्रपान से रोकने के लिए अभिनेता विवेक ओबेरॉय का नाम इस विज्ञापन के लिए फाइनल किया गया है। विवेक ‘नो स्मोकिंग’ विज्ञापन में अभिनय करने के साथ-साथ इसका निर्माण भी कर रहे हैं। इस विज्ञापन को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाएगा। वह विज्ञापन को विभिन्न सिनेमाघरों में भी चलाने की उम्मीद की जा रही है।
गौरतलब है कि फिल्मी सितारों का आम इंसान के जीवन पर खासा असर होता है, लोग इन्हें अपना आदर्श मानकर इनके कहे मुताबिक अपने चाल-चलन में बदलाव करते हैं। इससे पहले भी कई फिल्म सितारे सोशल कमर्शियल में काम कर चुके हैं। पिछले करीब एक साल से अभिनेत्री विद्या बालन भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा बनी हुई हैं और घर-घर शौचाल्य वाले कमर्शियल में दिखाई दे रही है।