अनुष्का शर्मा का 29 वाॅ जन्मदिन , विराट देंगे खास तोहफा…

0
anushka sharma
file

बॉलीवुड की अदाकारा अनुष्का शर्मा  आज अपना 28वां जन्मदिन  मना रही है ,लगातार 9 साल से बॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक जबरदस्त फिल्में देकर लोगो के दिल पर  राज करने वाली अभिनेत्री आज अपना जन्मदिन बहुत धूम धाम से मना रही है, एेसे तो हर साल अनुष्का शर्मा अपना सेलिब्रेट करती है , लेकिन कुछ खास है। सोर्सेस से पता चला है कि विराट अनुष्का को प्रपोज करने वाले हैॆं,इन दोनों के बीच प्यार की सबसे बड़ी ब्रेकिंग जानकारी तब  मिली जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर थी और अनुष्का विराट से मिलने कीवी देश पहुंचे थे। दोनों एक साथ घूमते नजर आए,अपने जीवन के 30 वें बसंत में पहुंचने वाली अनुष्का शर्मा के करियर के लिए हर साल शानदार रहता है.

इसे भी पढ़िए :  42 की उम्र में ऐश्वर्या राय ने दिये बोल्ड सीन्स, खफा हुए अमिताभ

अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली फिल्म “रब ने बना दी जोड़ी” से लेकर “ऐ दिल है मुश्किल” तक का सफर बड़ी ही मेहनत और कठोर परिश्रम से पूरा किया है। आइये जानते हैं अब तक के इनके 5 सबसे लोकप्रिय किरदार। 2008 से लेकर अब तक अनुष्का ने अपने स्टाइल में जो बदलाव लाया है वो बेहद प्रशंसनीय और सराहनीय है।

इसे भी पढ़िए :  टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'मुन्ना माइकल' का ट्रेलर हुआ रिलीज, डांस और ताबड़तोड़ एक्शन से भरी होगी फिल्म

मई 1988 को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का जन्म रिटायर्ड कर्नल अजय कुमार शर्मा और आशिमा शर्मा के घर हुआ था। अनुष्का का पालन पोषण बैंगलोर में हुआ है। उन्होंने आर्मी स्कूल से अपनी पढ़ाई की है।अनुष्का के भाई करणेश शर्मा मर्चेंट नेवी में काम करते हैं।अपने भाई के साथ मिलकर उन्होंने क्लीन स्लेट फिल्म्स की स्थापना की है। अनुष्का लिंग समानता और जानवरों के अधिकारों के लिए दान देती हैं।अनुष्का ने पहली कमाई 14 साल की उम्र में की थी। उन्होंने एक विज्ञापन शूट के लिए था। उनका कहना है कि उन्हें कमाई ठीक से याद नहीं है, शायद 6 या 7 हजार रुपए का चेक मुझे मिला था।मैंने इसे अपनी मां को दिया था।मैंने पैसे मां को दे दिए और फिर उनसे वापस ले लिए, ताकि बाजार से उनके लिए झुमके ला सकूं। ये मैंने पहली कमाई से खरीदे थे।

इसे भी पढ़िए :  49 साल के हुए संगीत के जादूगर ए. आर. रहमान