विदेशी दुल्हनो को भा रहे हैं देसी दूल्हे

0
विदेशी युवतिया

आजकल बड़ी संख्या में विदेशी से आने वाली युवतिया भारतीय युवकों से शादी कर यही बस कर यही की हो गई हैं।  हमारे पास विदेशों में होने वाली शादियों के आंकड़े तो नहीं हैं लेकिन ये सच है कि भारत में हो रही ऐसी शादियों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। अब इसको दिल का मेल कहे या रब ने बना दी जोड़ी ,पर ऐसी बहुत सारी विदेशी महिलाये है विदेश से यहा घुमने आई थी पर आपना दिल हार बैठी ।

उत्तराखंड में एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार पिछले पांच सालों में 50 से ज्यादा विदेशे से भारत घुमने आई युवतियों ने यहां के युवकों से शादी कर ली। और अब भारतीय तौर तरिके से जीवन व्यापन  कर रही हैं। इसकी एक वजह है जो विदेशी युवतियों को भारतीय युवकों को अपना दिल लुटाने पर मजबूर कर रही है। दरअसल विदेश आकर रिषिकेश में शादी करने वाली ऐसी ही युवतियों में एक लिसटे वालिविज्न हैं जो रिषिकेश एक युवक से शादी कर अपनी जिंदगी को कामयाब मान रही हैं। लिसटे ने अब अपना नाम इमली रावत रख लिया है

इसे भी पढ़िए :  इस त्योहारी सीजन पर इन चीजों में करेगें कंट्रोल तो रहेगें हेल्दी

रिपोर्ट के अनुसार, लिसटे अपनी मां के साथ 2008 में भारत आई थीं। रिषिकेश में जब वह राफ्टिंग के लिए पहुंचीं तो यहां उनकी मुलाकात राफ्टिंग इंस्‍ट्रक्टर मुकेश हुई। मुलाकात के बाद लिसटे को लगने लगा कि वह मुकेश के लिए लगाव महसूस कर रही हैं। इसके बाद वह एक साल बाद फिर रिषिकेश आईं और मुकेश से शादी करने कर ली ।

इसे भी पढ़िए :  यूपी सरकार का गरीबों को तोहफा, बेटी की शादी के लिए मिलेंगे 20,000 रुपए

 

लेकिन यहां आकर भारतीय युवकों से शादी करने वाली लिसटे एक अकेली युवती नहीं हैं। हरियणा और मथुरा में भी कई विदेशी युवतियां शादी कर यहीं बस गई हैं साथ ही रिषिकेश में करीब 50 विदेशी युवतियां शादी कर यहीं बस गई हैं।  रिपोर्ट के अनुसार, भारत आकर शादी करने वाली ज्यादातर युवतियां एक स्थाई वैवाहिक जीवन चाहती हैं और इसीलिए शादी करती हैं। लेकिन कुछ मानती हैं कि उसके लिए प्यार बहुत ही गहरी चीज है। उनका यह प्यार दिल में आसानी से किसी को नहीं आने देगा ये भारतीय संस्कृति है।

इसे भी पढ़िए :  हिमेश रेशमिया और उनकी पत्नी के बीच कौन है 'वो'? जिसके इशारों पर ये दोनों ले रहे हैं तलाक