फ्रेंडशिप डे आज

0

रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पूर्व आज फ्रेंडशिप डे हैं, खास अंदाज में मनाने के लिए युवा काफी उत्साहित नजर आ रहे है। फ्रेंडशिप डे को स्पेशल अंदाज में मनाने की तैयारी कर रहा है। वहीं, गिफ्ट आईटम की  दुकानों पर युवाओं की काफी भीड़ शनिवार को देखी गई। कोई टैडी वियर तो कोई चॉकलेट की खरीददारी करते नजर आए।कोई होटल में तो कोई पार्क में अपने अंदाज में युवा ‘फ्रेंड्शिप डे’ को मना रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप वोड़ाफोन यूजर हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है, जरूर पढ़ें

मनुष्य के जीवन में दोस्ती का एक अलग महत्व है। समय-समय पर दोस्ती की मिशाल भी लोग प्रस्तुत करते है। दोस्ती पर आधारित बहुत सारी फिल्में बनी हैं जैसे आनंद, दिल चाहता हैं, शोले, 3 इडियट्स ,रंग दे बसंती, ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा, जाने तू या जाने ना, काई पो चे और भी कई फिल्में हैं।

इसे भी पढ़िए :  महिलाओं वाली ये टिप्स अपनाने पर पुरुषों का स्किन चमक उठेगा

वैसे तो फ्रेंडशिप डे इंटरनेशनल रुप में कुछ ही सालों से मनाया जा रहा है, लेकिन भारत में महाभारत और रामायण के समय से ही दोस्ती का बड़ा महत्व रहा है। राम-कृष्ण ने, हनुमान-सुग्रीव ने और कृष्ण-सुदामा ने भी अच्छे दोस्त बनकर समाज में मिशाल कायम की।

इसे भी पढ़िए :  120 की उम्र में पहली बार कराया चेकअप, फिर भी निकले बिल्कुल स्वस्थ

 

Click here to read more>>
Source: Dainik Jagran