सिम कार्ड खरीदने के लिए अब करना होगा ये काम

0
सिम कार्ड

अब आपको सिम कार्ड खरीदेने के लिए नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत। जी हां, केंद्र सरकार सिम कार्ड खरीदने की प्रक्रिया को अब बेहद ही आसान बनाने जा रही है। अब आप सिर्फ आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट की मदद से खरीद सकते हैं सिम कार्ड। आज सरकार ने e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) सर्विस की शुरूआत की है। जिसमें सिम के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। और ग्राहक को कम से कम समय मे एक्टिवेटेड सिम मिल जाएगी।

ये भी पढ़िए- खबर जिसका 70 साल से इंतज़ार था

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आधार के सर्वर से ग्राहक का सत्यापन किया जाएगा। वैसे तो अंगूठे के निशान को प्राथमिकता दी गई है, लेकिन कोई परेशानी होने पर अन्य अंगुलियों से भी निशान दिया जा सकेगा। टेलीकॉम कंपनियां ने भी सरकार की इस पहल का स्वागत किया है।