यूपी को नहीं पसंद आई ये जोड़ी,अब अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

0
यूपी
फोटो साभार

यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने गठबंधन किया था. चुनाव के वक्त गठबंधन की तरफ से स्लोगन दिया गया था ‘यूपी को ये साथ पसंद है’. तमाम कोशिशों के बाद भी यूपी में कांग्रेस-सपा गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन की हार पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने बड़ा बयान दिया है. राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी. उन्होने कहा कि ‘किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा. सपा के साथ भी नहीं.’

इसे भी पढ़िए :  दारोगा जी मुंह में गुटखा भर कर सफ़ाई के नाम पर कर रहे थे ‘गंदी बात’, हुए सस्पेंड, पढ़िए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक की. राजबब्बर ने कहा कि पार्टी नेतृत्व गठबंधन करने से पहले कार्यकर्ताओं से राय लें. मीटिंग में राजबब्बर ने कार्यकर्ताओं से नगर निगम चुनाव पर ध्यान देने को कहा.

इसे भी पढ़िए :  योगी सरकार का एलान, 'भैंस, ट्रैक्टर या फिर इंजन खरीदने के लिए लिया गया लोन नहीं होगा माफ'

आपको बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-सपा गठबंधन सिर्फ 54 पर जीत दर्ज कर सकी. कांग्रेस ने 105 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे सिर्फ 7 सीटें ही मिली थीं.

इसे भी पढ़िए :  योगी ने पूरा किया किसानों से किया वादा, पढ़िए पहली मीटिंग में और क्या क्या फैसले लिए गए

उत्तर प्रदेश