अखिलेश के खिलाफ़ चुनाव लड़ेंगे मुलायम !

0
मुलायम

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सत्ताधारी परिवार में वर्चस्व की लड़ाई और तेज होती जा रही है। एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री और अपने बेटे अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि मुस्लिमों के प्रति उनका दृष्टिकोण नकारात्मक है। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश ने उनकी बात को तवज्जो नहीं दी तो वह उनके खिलाफ लड़ेंगे। परिवार में झगड़े के चलते पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर दोनों पक्षों ने चुनाव आयोग का रुख किया है। आयोग को इस संबंध में फैसला लेना है कि साइकल चुनाव चिह्न पार्टी के किस धड़े को दिया जाए। मुलायम सिंह ने कहा कि यह चुनाव आयोग पर है, लेकिन यह लड़ाई कोर्ट तक जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  मायावती का मोदी पर तंज, कही: पीएम मोदी की बातों से लगता है कि वो अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं

एसपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह अखिलेश यादव पर हमलावर रहे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘मैंने हमेशा मुसलमानों के हितों की बात की है। मैंने एक मुस्लिम को प्रदेश का डीजीपी बनाने का फैसला किया तो अखिलेश ने मुझसे 15 दिनों तक बात नहीं की। वह किसी मुस्लिम को इस पद पर नहीं चाहते थे। इससे मुस्लिम विरोधी संदेश जाता है।’

इसे भी पढ़िए :  बुलेट चलाने वाली ये लड़की कोई मॉडल नहीं, बल्कि सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली है- जानिए कौन है ये

मुलायम ने आरोप लगाया कि अखिलेश का मुस्लिमों के प्रति नजरिया नकारात्मक है और वह रामगोपाल के हाथों में खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामगोपाल बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘अखिलेश रामगोपाल के इशारों पर काम कर रहे हैं। अगर वह नहीं सुनेंगे तो मैं उनके खिलाफ लड़ूंगा। मैं मुस्लिमों के लिए जिंदा रहूंगा और मरूंगा भी उन्ही के लिए। अगर बात मुस्लिमों के हितों की है तो मैं अखिलेश के खिलाफ भी लड़ूंगा।’

एसपी संस्थापक ने कहा, ‘पार्टी बनाने के लिए मैंने कई बलिदान दिए हैं। वह मेरी बात नहीं मान रहे हैं और कई मंत्रियों को हटा चुके हैं। वरिष्ठ मंत्रियों को बिना किसी कारण के हटा दिया गया।’ इससे पहले मुलायम सिंह अपने भाई शिवपाल के घर पहुंचे और बाद में पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान नरेश उत्तम को भी बुलाया गया था, जिन्हें अखिलेश खेमे ने पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। मुलायम ने कहा कि पार्टी बचाने के लिए वह सभी संभव कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  लो आ गई यूपी चुनाव की डेटशीट! फरवरी में होंगे इलेक्शन, पढ़िए-कब और कहां होगी वोटिंग