बीजेपी ने उत्तराखंड के 64 उम्मीद्वारों की लिस्ट जारी की

0

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यूपी के पहले दो चरण और उत्तराखंड की 70 सीटों में से 64 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। यूपी के पहले दो चरण के लिए 149 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए मंगलवार को पार्टी की फिर से बैठक होगी।

यूपी में पहले चरण की वोटिंग 11 और दूसरे चरण की वोटिंग 15 फरवरी को होनी है। दोनों ही चरण में वोटिंग वेस्ट यूपी के साथ रुहेलखंड के कुछ जिलों की सीटों पर हैं। वहीं उत्तराखंड में एक ही चरण में 15 फरवरी को चुनाव होना है। उत्तराखंड में कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए हरक सिंह रावत को कोटद्वार से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, सोमवार को ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए राज्य के कद्दावर नेता यशपाल आर्य के बेटे को नैनीताल से टिकट दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017: कांग्रेस को बड़ा झटका, हरिद्वार(ग्रामीण) और किच्छा दोनों जगह से हारे सीएम हरीश रावत

यूपी के नोएडा, साहिबाबाद और कैराना के लिए पार्टी ने अभी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। नड्डा ने कहा कि चुनावों के बाद विधानसभा के नेता का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में नेता के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के बचे 6 उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी गई है। पंजाब में बीजेपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

बता दें कि रविवार को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर आम सहमति नहीं बन पाई थी। रविवार देर रात तक हुई बैठक के बाद बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया था। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, यूपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, यूपी के विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना, वित्त मंत्री अरुण जेटली एवं चुनाव समिति के अन्य नेता मौजूद थे।

इसे भी पढ़िए :  यूपी : मरने के 7 महीने बाद अधिकारी को मिला प्रमोशन

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनाव सात चरणों में होना है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 11, 15, 19, 23, 27 फरवरी तथा 4, 8 मार्च को मतदान होगा। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में चुनाव दो चरणों में होगा। गोवा तथा पंजाब में एकमात्र चरण का मतदान 4 फरवरी को करवाया जाएगा, जबकि उत्तराखंड में मतदान एक ही चरण में 15 फरवरी को होगा। मणिपुर में पहले चरण का मतदान 4 मार्च तथा दूसरे चरण का मतदान 8 मार्च को करवाया जाएगा। सभी पांचों राज्यों में मतगणना 11 मार्च को करवाई जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के सलाहकार की गाड़ी पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान