28 बार कैंची घोंप कर की बीवी की हत्या, उसके बाद जो किया वो हैरतअंगेज था

0
28 बार

उत्तराखंड के कोटद्वार में अवैध संबंधों के शक में एक पति द्वारा पत्नी की 28 बार कैंची घोंप कर हत्या का सनसनीखेज मामला समाने आया है. संगीत नेगी नाम के आरोपी ने पत्नी को 28 बार कैंची घोंपा. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक आरोपी हत्या के बाद खून से लथपथ शव के पास ही बैठ गया. पड़ोसियों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के सलाहकार की गाड़ी पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान

पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह मामूली बहस के बाद ये वारदात पुलिस चौकी क्षेत्र की बडोला गली में हुई. एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया आरोपी को पत्नी के चरित्र पर शक था.बहस के बाद उसने पत्नी पर 28 बार कैंची से हमला किया. इससे पहले लोग उसे बचा पाते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आरोपी हिरासत में है. वह पेशे से ड्राइवर है. उसकी पत्नी लोगों के घरों में काम करती थी.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. हत्या में इस्तेमाल कैंची को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस ने पहले भी आरोपी का चालान शांति भंग के आरोप में किया था.

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड चुनाव 2017: कांग्रेस के मंत्री दिनेश अग्रवाल ने बीजेपी पर लगाया घर में चोरी करने का आरोप, देखिए क्यों?