राजनाथ सिंह के नाम पर मांगे बीजेपी उम्मीदवार ने वोट, कहा- ‘समधी जी बैठे हैं सब काम करा देंगे’

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीजेपी में चल रही परिवारवाद की राजनीति अब इतनी बढ़ गई है कि अब उम्मीदवार खुद रिश्तो का हवाला देकर वोट मांग रहे है। उत्तराखंड में बीजेपी उम्मीदवार नारायण सिंह राणा ने भी कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने लोगों से कहा की वह राजनाथ सिंह के समधी हैं, इसलिए वह सारे काम आसानी से करा देंगे।

इसे भी पढ़िए :  'जम्मू कश्मीर' के चार दिवसीय दौरे पर आज जाएंगे राजनाथ सिंह

आरएसएस के स्वयंसेवक नारायण सिंह राणा की बेटी सुषमा की शादी राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह से हुई है। राणा फिलहाल धनौल्टी से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। उनके बेटे जसपाल राणा के शूटर हैं और 2004 में बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वह फिलहाल खेलों को प्रोत्साहित करने वाली आरएसएस यूनिट क्रीडा भारती के उपाध्यक्ष हैं। परोगी गांव में एक सार्वजनिक सभा में नारायण सिंह राणा ने बताया कि कैसे उन्होंने जल्द सड़कों का अप्रूवल हासिल कर लिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह केंद्र सरकार से जल्द काम करवा लेंगे। क्योकि वहां समधीजी जो बैठे हैं।

इसे भी पढ़िए :  'कांग्रेस-सपा का गठबंधन न होता तो बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतती'- राजनाथ सिंह

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक राणा ने बताया कि स्थानीय नेताओं की डिमांड पर उन्हें टिकट मिला है। बीजेपी ने सिटिंग एमएलए महावीर सिंह की जगह उन्हें टिकट दिया है। हालांकि राणा ने इस बात से इनकार किया है कि अपने लिंक्स के कारण उन्हें टिकट मिला है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री जी ने एक भी बात नहीं बोली।

इसे भी पढ़िए :  नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लेखक दयानंद अनंत, 88 साल की उम्र में हुआ निधन

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse