राजनाथ सिंह के नाम पर मांगे बीजेपी उम्मीदवार ने वोट, कहा- ‘समधी जी बैठे हैं सब काम करा देंगे’

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीजेपी में चल रही परिवारवाद की राजनीति अब इतनी बढ़ गई है कि अब उम्मीदवार खुद रिश्तो का हवाला देकर वोट मांग रहे है। उत्तराखंड में बीजेपी उम्मीदवार नारायण सिंह राणा ने भी कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने लोगों से कहा की वह राजनाथ सिंह के समधी हैं, इसलिए वह सारे काम आसानी से करा देंगे।

इसे भी पढ़िए :  ‘उत्तराखंड में रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा’- बीजेपी मंत्री

आरएसएस के स्वयंसेवक नारायण सिंह राणा की बेटी सुषमा की शादी राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह से हुई है। राणा फिलहाल धनौल्टी से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। उनके बेटे जसपाल राणा के शूटर हैं और 2004 में बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वह फिलहाल खेलों को प्रोत्साहित करने वाली आरएसएस यूनिट क्रीडा भारती के उपाध्यक्ष हैं। परोगी गांव में एक सार्वजनिक सभा में नारायण सिंह राणा ने बताया कि कैसे उन्होंने जल्द सड़कों का अप्रूवल हासिल कर लिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह केंद्र सरकार से जल्द काम करवा लेंगे। क्योकि वहां समधीजी जो बैठे हैं।

इसे भी पढ़िए :  UP Polls 2017: तीन तलाक का सवाल टाल गए राजनाथ, बोले- विरोधी फैला रहे अफवाह

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक राणा ने बताया कि स्थानीय नेताओं की डिमांड पर उन्हें टिकट मिला है। बीजेपी ने सिटिंग एमएलए महावीर सिंह की जगह उन्हें टिकट दिया है। हालांकि राणा ने इस बात से इनकार किया है कि अपने लिंक्स के कारण उन्हें टिकट मिला है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री जी ने एक भी बात नहीं बोली।

इसे भी पढ़िए :  विपक्ष ने पूछा- क्या मोहन भागवत को बनाएंगे राष्ट्रपति उम्मीदवार, बीजेपी बोली- RSS चुनाव नहीं लड़ती

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse