उत्तराखंड की इस नदी से मिल रहा है सोना

0
उत्तराखंड

जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बड़े पैमाने पर सोना मिक्सड तांबा खनिज खोजने का दावा किया है। जीएसआई को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के मंदाकिनी नदी के पास सोना मिलने का संकेत मिला है। करेंट साइंस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आधार शैल और झरनों के तल से 475 PPB (पार्ट्स पर बिलियन) और 1.42 PPM (पार्ट्स पर बिलियन) सोने के सैंपल इकट्ठा किए गए हैं’।

इसे भी पढ़िए :  देहरादून: आज कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे PM मोदी, चुनाव आयोग की सशर्त अनुमति

आपको बता दें कि जीएसआई ने उत्तराखंड के जिस इलाके में सोना खोजने का दावा किया है, उस इलाके को लेसर हिमालय के नाम से जाना जाता है। ये इलाका उत्तर की तरफ मेन सेंट्रल थ्रस्ट और दक्षिण की तरफ नॉर्थ अल्मोड़ा थ्रस्ट के बीच में हैं। जीएसआई के वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड के लामेरी-कोटेश्वर इलाके से 355 नमूने एकत्रित किए। लखनऊ के जीएसआई के केमिकल डिवीजन में सोना और आधार धातु का एनॉलिसिस किया गया।

इसे भी पढ़िए :  योगी के सीएम बनने पर पढ़िए उनके पिता ने क्या कहा

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कई सेंपल का एक्स-रे स्टडी किया गया। इस स्टडी में सोने के साथ चाल्कोपाइराइट, पाइराइट, स्फालेराइट तथा गैलेना होने के संकेत मिले।’ जीएसआई के मुताबिक, मौजूदा वक्त में कर्नाटक के हुत्ती, ऊटी तथा हिराबुद्दनी खदानों में सोने का उत्पादन होता है। इसके अलावा, राजस्थान के खेतरी तथा झारखंड के मोसाबनी, सिंहभूम तथा कुंद्रेकोचा में धातु सल्फाइड से बाई-प्रोडक्ट के रूप में सोने का उत्पादन होता है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी का सिर कलम करने पर इनाम की घोषणा करने वाले को कांग्रेस ने गले लगाया