यूपी में योगी का स्कोर- अब तक 56

0
योगी

यूपी में योगी सरकार बनने के बाद से ही सूबे के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। 26 मार्च तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से अब तक 56 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ प्रदेश की कानून-व्यवस्था दुरूस्त करने में जुटे हैं। इस कड़ी में उन्होंने सूबे के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद को निर्देश भी दिया है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव: अकेले चुनाव लड़ेगी RLD, कांग्रेस-सपा में सीटों पर अटकी बात

मुख्यमंत्री के निर्देश पर अमल करते हुए जावीद अहमद ने सभी जनपदों में अपराधियों का ब्यौरा मंगवाया है। पिछले 26 मार्च तक प्रदेश के सभी जोन में की गई कार्रवाई में पेशेवर और संगठित अपराधियों की संख्या 47 चिह्नित की गई है। इसके साथ ही प्रदेश में पंजीकृत अपराधियों की संख्या 92 है, जिसमें से 56 को गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  कर्जमाफी पर राहुल गांधी ने की सीएम योगी की सराहना, पढ़ें- क्या कहा?

जावीद अहमद ने बताया, ‘पंजीकृत अभियुक्तों की संख्या मेरठ में 20, बरेली में चार, आगरा में 10, कानपुर में तीन, लखनऊ में 13, इलाहाबाद में 16, गोरखपुर में 20 तथा वाराणसी में छह है। इसमें गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या मेरठ में नौ, बरेली में तीन, आगरा में एक, कानपुर में तीन, लखनऊ में छह, इलाहाबाद में 13, गोरखपुर में 15 तथा वाराणसी में छह है।’

इसे भी पढ़िए :  मुस्लिम महिला ने ससुराल वालों को दी धमकी, कहा- 'हिंदू बन जाऊंगी'