देशभर में ईद की रौनक, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

0
ईद
फाइल फोटो

महीने भर के रोजे के बाद आज पूरे देश में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। दिल्ली की जामा मस्जिद से लेकर भोपाल के ईदगाह में ईद की नमाज के बाद लोगों ने गले लगकर ईद की बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को सोशल मीडिया के जरिये ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने लिखा, “ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं! यह शुभ दिन हमारे समाज में शांति और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाएगा।”

 

इसे भी पढ़िए :  2019 के चुनाव के पहले मोदी कैबिनेट का हुआ बड़ा विस्तार-13 मंत्रियों ने ली शपथ, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, नकवी का हुआ प्रमोशन

साथ ही देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कश्मीरियों को ईद की बधाई दी।

 

दिल्ली के जामा मस्जिद में तो सुबह से ही नमाजियों का पहुंचना शुरू हो गया। बड़े, बूढ़े-बच्चे सभी नए-नए कपड़े पहन कर मस्जिद पहुंचे. बच्चों में ईद को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साह है। ईद की पवित्र नमाज के बाद उन्हें ना सिर्फ ढ़ेर सारे लजीज पकवानों का इंतजार रहता है बल्कि ईदी की भी चाहत रहती है। ईद की खातिर पुरानी दिल्ली समेत दिल्ली के अन्य इलाकों में इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। क्या घर क्या गलियां सभी जगह इसकी झलक देखने को मिल रही है। खासकर पुरानी दिल्ली की गलियों का नजारा देखने लायक है।

इसे भी पढ़िए :  संदिग्ध आतंकियों का खुलासा, पीएम मोदी की रैली में भी किया था धमाका

 
जामा मस्जिद, चितली कब्र, मटिया महल, चूड़ीलवालान, तिराहा बैरम खान, अमहद खां बाजार पूरी रातभर गुलजार रहे। ईद की रौनक के चलते पूरा इलाका रौशन रहा। बाजार समेत पुरानी दिल्ली के बाजारों में हर समय ग्राहकों की भीड़ लगी रही।

इसे भी पढ़िए :  लैंगिक समानता में भारत ने लगाई 21 पायदान की छलांग, पाकिस्तान अभी भी नीचे से दूसरे स्थान पर

 

जहां एक तरफ देश में लोग ईद मना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इस मौके पर नफरती हिंसा का शिकार हुए जनैद के घर और हरियाणा के उसके गांव में मातम पसरा हुआ है। जनैद की मां के आंखों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और पिता जलालुद्दीन अपने होश खोये बैठे हैं। ईद के त्यौहार के दिन पूरे गांव में सन्नाटा है और परिवार बेटे की मौत इंसाफ मांग रहा है।