बड़ा खुलासा: NEET परीक्षा में एडमिट कार्ड पर उत्तर लिखकर… ऐसे चलता है नकल का खेल

0
neet
प्रतीकात्मक तस्वीर

NEET पर्चा लीक में एक बड़े भंडाफोड़ का खुलासा हुआ है। इस खुलासे का दावा किया है हिंदी दैनिक अखबार हिंदुस्तान ने। अखबार की खबर के मुताबिक NEET परीक्षा में एडमिट कार्ड पर उत्तर लिखकर नकल कराई जाती थी। हिंदुस्तान ने इस एक्सक्लूसिव खबर को अपने फ्रंट पेज पर प्रकाशित किया।

ब्लूटूथ और अन्य डिवाइस पर सखती के बाद इस बार प्रश्नपत्र लीक कराकर सही उत्तर का हिंट एडमिट कार्ड पर ही लिखकर दे दिया गया।

हिंदुस्तान अखबार को एक अभ्यार्थी और नकल कराने वाले शख्स के बीच हुई  बातचीत की रिकॉर्डिंग मिली है। जिसमें इसका खुलासा हुआ है। खबर में दावा किया गया है कि इस रिकॉर्ड बातचीत में ये शख्स स्वीकार करता है कि पटना में कुछ लोग पकड़े गए हैं, पर कोलकाता में नकल का काम हो रहा है। पुलिस के पास भी इसकी शिकायत पहुंची है। और वो जांच कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  कर्मचारी चयन आयोग की गलती ने लड़की को किया शर्मसार, न्यूड फोटो लगाकर जारी कर दिया एडमिट कार्ड!

दरअसल NEET परीक्षा में एडमिट कार्ड में लिखे 18 निर्देशों के जरिए उत्तरों को परीक्षा हॉल तक पहुंचाया जाता था।

ऐसे होता था पूरा खेल 

केन्द्र पर जैमर लगाए जाने के बाद नकल का ये नया तरीका इजाद किया गया है। सबसे पहले नकल गिरोह को कोई शख्स अभ्यार्थी का रोल नंबर लेता है। इससे वो ये पता लगा लेता है कि अभ्यार्थी का प्रश्न पत्र का कौन सा सेट मिलेगा। पर्चा लीक होने के बाद वो संबंधित सेट के उत्तर अभ्यार्थी के एडमिट कार्ड पर दिए निर्देशों पर मार्क कर देता है।

इसे भी पढ़िए :  सेक्स और धोखे की कॉकटेल ने बर्बाद की महिला की जिंदगी !

एक निर्देश में 10 सवालों के जवाब छिपे होते हैं।

एडमिट कार्ड पर अभ्यार्थियों को 18 निर्देश दिए जाते हैं। ये निर्देश अंग्रेजी में होते हैं। परीक्षा में 180 सवाल होते हैं। एक निर्देश में अभ्यार्थी को 10 सवाल का उत्तर कोडिंग के जरिए बता दिया जाता है। क्रम से प्रत्येक सवाल के जवाब वाले विकल्प (A,B,C, D) निर्देश के वाक्य में आने वाले अंग्रेजी शब्दों के अक्षरों पर संकेत कर देते हैं। जैसे पहले प्रशन का उत्तर यदी A है तो पहले निर्देश की पंक्ति में CANDIDATE शब्द के A अक्षर पर किसी प्रकार का बारीक सा निशान लगा दिया जाता है। जिसपर दूर से किसी की नज़र तक नहीं पड़ती । सिर्फ नकल करने वाला अभ्यार्थी इस कोड को समझ सकता है।

इसे भी पढ़िए :  दवा या जहर? बुखार से बच पाओगे मगर इन दवाओं की मार से नहीं! जरूर पढ़े ये खबर

हिंदुस्तान के हवाले से खबर