कपिल मिश्रा को मिली जान से मारने की धमकी, विदेश से आया कॉल

0
पूर्व मंत्री

आम आदमी पार्टी से निलंबित विधायक और दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है। कपिल को यह धमकी मंगलवार की देर रात इंटरनेशनल नंबर से आए एक फोन कॉल से मिली है। इसके बाद उन्होंने जब कॉल नहीं उठाया, तो व्हाट्सऐप पर उनको गालियां और धमकी दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात: हुक्का बार होंगे बैन, राष्ट्रपति ने दी विधेयक को मंजूरी

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की देर रात 12 बजे पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को इंटरनेशनल नंबर +97430783388 से कॉल आया। फोन करने वाले ने उन्हें गोली से मारने की धमकी दी। इसके बाद व्हाट्सऐप पर गालियां और धमकी दी गई। हालांकि, कपिल की तरफ से इस मामले में थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

इसे भी पढ़िए :  'आप' के करप्शन पर तीन दिन में चुप्पी तोड़ेंगे कुमार विश्वास- कपिल मिश्रा

बताते चलें कि कपिल मिश्रा इनदिनों AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। उन्होंने केजरीवाल और उनके रिश्तेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि वो केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के बीच हुई कैश डील केस में सीबीआई और एसीबी दफ्तर पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़िए :  टीचर, जो पहनता है पुलिस की वर्दी - सच आपको हैरान कर देगा