कपिल मिश्रा करने वाले हैं केजरीवाल के ‘सबसे बड़े झूठ’ का पर्दाफाश?

0
कपिल मिश्रा

आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगातार गंभीर आरोप लगा रहे दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ अब नए खुलासे करने का दावा कर रहे हैं। कपिल का कहना है कि वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा खुलासा करेंगे।

कपिल मिश्रा ने गुरुवार शाम ट्वीट कर कहा कि उनका खुलासा अरविंद केजरीवाल और हवाला ऑपरेटर्स के नेटवर्क को साबित कर देगा। कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल के शेयर किए एक वीडियो पर यह टिप्पणी की थी।

इसे भी पढ़िए :  VALENTINE SPECIAL: लालू के बेटे तेजस्वी यादव को गुलाब देने के लिए मची लड़कियों में होड़, देखिए वीडियो

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। ये वीडियो एनडीटीवी से मुकेश शर्मा नाम के व्यक्ति की बातचीत पर आधारित था। इस वीडियो में मुकेश शर्मा नाम का व्यक्ति ये दावा कर रहा है कि आम आदमी पार्टी को 2 करोड़ का चंदा उसने दिया है।

अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट को आधार बनाकर ही कपिल मिश्रा ने जवाब दिया। कपिल ने लिखा, ‘आज अरविंद केजरीवाल ने इस वीडियो को वायरल किया। कल सुबह 9 बजे करूंगा केजरीवाल के इस सबसे बड़े झूठ का पर्दाफाश। IRS हैं, कानून जानते हैं, कल जवाब देंगे?

बता दें कि कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर अपने करीबियों के साथ मिलकर फर्जी कंपनियों के जरिये पार्टी फंड जुटाने का दावा किया था। साथ ही कपिल ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी ने हवाला के जरिए पार्टी फंड के नाम पर कालेधन को सफेद करने का काम किया। कपिल ने सीबीआई और सीबीडीटी जाकर इस मामले की शिकायत भी की थी।

इसे भी पढ़िए :  सीएम खट्टर का विवादित बयान, कहा- आत्महत्या करने वाला शहीद नहीं हो सकता है

इस बीच लोकायुक्त ने मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में कपिल मिश्रा को गवाही के लिए बुलाया है। दिल्ली मंत्रिमंडल से बर्खास्त होने के बाद कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर टैंकर घोटाले पर पर्दा डालने और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़िए :  वापस आएगा कोहिनूर हीरा ! जल्द ब्रिटेन से बातचीत करेगी भारत सरकार