रिश्वतखोरी के आरोपों का सामना कर रहे अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी ACB ने कथित PWD घोटाले में मंगलवार को तीन अलग अलग FIR दर्ज कीं। तीनों FIR में से जो सबसे अहम है वो कंपनी रेणु कंस्ट्रक्शन के खिलाफ FIR है। रेनू कंस्ट्रक्शन अरविन्द केजरीवाल के स्वर्गीय साढ़ू सुरेन्द्र बंसल की है।
एसीबी प्रमुख मुकेश कुमार मीणा ने अलग-अलग कंपनी होने के कारण तीन केस दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। 10 करोड़ के ठेके का मामला रोड एंटीकरप्शन आर्गेनाइजेशन संस्था और एक पत्रकार ने सूचना के अधिकार RTI के तहत जानकारी जुटाकर आइपी एस्टेट थाने में शिकायत दी थी।
सुरेंद्र कुमार बंसल पर आरोप है कि उन्होंने केजरीवाल की मदद से 10 करोड़ रुपए का PWD का ठेका प्राप्त किया। आइपी एस्टेट थाना पुलिस ने मामले को आर्थिक अपराध शाखा में भेज दिया था। वहां भी केस दर्ज न करने पर शिकायतकर्ता ने तीस हजारी कोर्ट में अर्जी दायर कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने की मांग की थी। अदालत ने सोमवार को मामले को ACB में भेजकर जांच करने को कहा था।
आपको बता दें कि ये FIR रोड्स एंटी-करप्शन ऑर्गेनाइजेशन RACO के संस्थापक राहुल शर्मा की शिकायत के आधार पर दर्ज की गयीं जिसमें उन्होंने 2015-16 में दिल्ली में सड़कों एवं सीवर लाइन के ठेके देने में कथित गड़बडि़यों का आरोप लगाया था।
मीणा ने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि जिन सामग्रियों की आपूर्ति तक नहीं हुई उनके लिए फर्जी बिल दिए गए और कुछ बिल उन कंपनियों के थे जिनका अस्तित्व ही नहीं है या जो इन सामग्रियों की आपूर्ति नहीं करतीं।
ACB के मुताबिक, इन गड़बड़ी में कुछ कंपनी के अलावा PWD के कुछ अफसरों का भी नाम सामने आ रहा है. जांच के बाद बड़े खुलासे के साथ कुछ गिरफ्तारियां जल्द हो सकती है।