उत्तर प्रदेश की कौशाम्बी पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले एक गिरोह का भंडा-फोड़ किया है। इस गिरोह की सभी सदस्य महिलायें हैं। पुलिस ने इनके पास से 32 लीटर अवैध कच्ची शराब, पांच कुंतल लहन और शराब बनाने केसभी उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस अब कानूनी कार्यवाही पूरी कर आरोपी महिलाओ को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
महिलाये पर आरोप है कि यह अवैध शराब के काले कारोबार में सालों से लिप्त हैं। पुलिस ने यहां एक छोटे उद्धोग की तरह अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के कारोबार का भांडाफोड़ किया। गिरफ्तार महिला आरोपी संगीता का कहना है कि उसका बच्चा बीमार है जिसके इलाज के लिए उसके पास रुपये नहीं थे जिसके कारण वह पिछले एक हफ़्त से अवैध शराब बनाने का काम शुरू किया है।
कौशाम्बी पुलिस के अधिकारी अवैध शराब के गोरख़धंधे में लिप्त इन महिलाओ के गैंग की गिरफ्तारी को बड़ी क़ामयाबी बता रहे हैं। कौशाम्बी पुलिस अधिक्षक वीरेन्द्र कुमार के मुताबिक सराय अकिल पुलिस को इस अवैध काले कारनामे की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाही करते हुए यह सफ़लता मिली है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी महिलाओ के पास से 32 लीटर कच्ची शराब और 5 कुंतल लहन के साथ शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।