अमेरिकी संसद में एक महत्त्वपूर्ण स्पीच चल रहा था और अमेरिका के राष्ट्रपति ठहाके लगा कर हंसे जा रहे थे। ब्रिटेन में एक नेता सदन में जरूरी मुद्दे पर बात कर रहे थे और बगल में बैठे दूसरे सदस्य अपने बालों में से जू निकाल रहे थे और उसे खा रहे थे।दुनिया के तमाम ताकतवर नेताओं की कई फ़नी एक्टिविटीज़ कैमरे में कैद हुई है, और अब वायरल भी हो रही है. आप भी देखिए कि दुनिया के टॉप लीडर्स की कॉमेडी –