फिलीपींस : फिलीपींस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने अपने देश से अपराध और ड्रग तस्करी को जड़ से खतम करने का जो प्रण लिया था उसी के परिणाम में पिछले एक महीने में 300 ड्रग तस्करों को मारा जा चुका है। दुतेर्ते ने पुलिस को आदेश दिया है कि या तो ड्रग तस्करों को सलाखों के पीछे डाल दो या उन्हे जान से मार दो। बताया जा रहा है दुतेर्ते के कार्यभार संभालने के बाद से वहाँ के 60,000 ड्रग तस्करों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा चुका है। देखिए ये वीडियो –