आतंकी ने कहा- ‘पाकिस्तान का रहने वाला हूं, भारत में ब्लास्ट करने आया था’

0
पकड़ा गया आतंकी बहादुर अली

नई दिल्ली : कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास नौगाम सेक्टर में हुई मुठभेड़ में पकड़े गए आतंकवादी की पहचान कर ली गई है। उसका नाम है बहादुर अली है और वह पाकिस्तान के लाहौर का रहने वाला था। 22 वर्षीय बहादुल अली को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ट्रेन किया है।
सुरक्षा बलों ने सोमवार को इस लश्कर आतंकी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 23,000 रुपये भारतीय करंसी, तीन AK-47 रायफल और दो पिस्टल बरामद किए गए हैं। पिछले दो महीनों में बहादुर अली दूसरा ऐसा पाकिस्तानी आतंकवादी है जिसे सुरक्षा बलों ने जिंदा पकड़ा है।

इसे भी पढ़िए :  आंसुओं में अंतिम विदाई: पाकिस्तान की फायरिंग में जान गंवाने वाले तीनों शहीदों का अंतिम संस्कार आज

हमारे सहयोगी चैनल ‘टाइम्स नाउ’ के मुताबिक इस आतंकी ने सुरक्षा एजेंसियों को कई अहम जानकारियां दी हैं। उसका एक विडियो भी सामने आया है जिसमें उसने आतंकियों के मास्टरप्लान का खुलासा किया है। कश्मीर घाटी में आतंकी कहां कहां छिपे हैं, इसकी भी जानकारी दी है।पाकिस्तानी आतंकी ने बताया कि पाक में मुजफ्फराबाद में काफी तादाद में आतंकियों को तैयार किया जा रहा है। उसने कहा, ‘मुझे पाकिस्तान में एक महीने की स्पेशल ट्रेनिंग दी गई थी। मैं पाकिस्तान के लाहौर जिले का रहने वाला हूं।’जिंदा पकड़ा गया आतंकी और मुठभेड़ में मारे गए उसके चार साथी फिदायीन अटैक की तैयारी में थे। इसके अलावा उनको बुहरान जैसे पोस्टर बॉय तैयार करने का जिम्मा भी दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर किया