सलमान खान 18 साल पुराने चिंकारा केस में बरी हो चुके है लेकिन जिप्सी का ड्राइवर हरीश दुलानी एक बार फिर सामने आया है। और उसने फिर कहा कि सलमान खान ने ही हिरणों का शिकार किया था, वहीं इस बीच राजस्थान सरकार ने उसे सुरक्षा की पेशकश की है। राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि हरीश ने पिछले 14 सालों में कभी -भी किसी तरह की सुरक्षा की मांग नहीं की। हालांकी, यदि वह सुरक्षा की मांग करता है तो उसे सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है।
दुलानी ने कहा, ‘मैं 18 साल पहले मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए बयान पर कायम हूं कि सलमान कार से उतरे और हिरण को गोली मारी। मैं लापता नहीं था, लेकिन मुझे और मेरे पिता को मिली धमकियों के कारण डरा हुआ था। डर से मैं अपने रिश्तेदारों के पास जोधपुर चला गया। हमने सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन वह नहीं मिली। यदि मुझे पुलिस सुरक्षा मिली होती तो मैंने बयान दिया होता। हमेशा से मेरी यही मंशा थी।’
अदालत ने अपने फैसले में कहा कि चिंकारा के शरीर से मिली गोलियां सलमान खान के लाइसेंसी बंदूक से नहीं चलायी गयी थीं। शिकार के इस मामले में दुलानी अभियोजन पक्ष का एकमात्र गवाह था। उसे 2002 से ही गायब बताया जा रहा था, जिसके कारण सलमान के खिलाफ अभियोजन पक्ष का मामला कमजोर पड़ गया।