तमिलनाडु : तमिलनाडु में एक गांव के मंदिर में प्रवेश न मिलने से नाराज़ दलितों ने प्रदर्शन किया। मंदिर में ना जाने देने पर दलितों ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम को अपनाने की धमकी दी । गांव के कुछ दलित परिवार पहले भी धर्म परिवर्तन कर चुके हैं। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक, राज्य के पझंगकल्लीचमेडु और नागापल्लीर गांवों के दलित परिवार ने कथित तौर पर चेतावनी दी है कि, वे सभी मंदिर में हर साल होने वाली पूजा में शामिल होना चाहते थे लेकिन वहां के हिन्दू परिवारों नें उनके साथ गलत व्यवहार किया और उन्हे मंदिर जाने से रोका गया है, इसलिए वे अपना धर्म परिवर्तन करना चाहते हैं। मामले की जांच की जा रही है।