चेन्नई जा रहे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिस कारण विमान को रास्ते से ही वापस लौटाना पड़ा। वह तमिलनाडु की सीएम जयललिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी अचानक भारतीय वायुसेना के विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण विमान को वापस दिल्ली लौटा लिया गया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंच चुके हैं।
IAF plane carrying President #PranabMukherjee to Chennai, returns to Delhi after developing technical snag mid-air.(File pic) pic.twitter.com/IIeBYF7m3i
— Press Trust of India (@PTI_News) December 6, 2016