जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद राज्य सभा और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

0
जयललिता

तमिलनाडु की लंबे समय से बीमार चल रही सीएम जयललिता का सोमवार रात निधन हो गया जिसके बाद पूरे प्रदेश में शोक का माहौल छाया हुआ है। केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित करने की अपील की है। दोनों सदनों में मंगलवार को जयललिता को श्रद्धांजलि दी गयी। केंद्र सरकार ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की है। इसके अलावा तमिलनाडु सहित कई राज्यों में राजकीय शोक की घोषणा की गई है।

इसे भी पढ़िए :  राज्यसभा में मोदी सरकार को झटका, विपक्ष ने पास करवाया संशोधन बिल

 

केंद्र सरकार ने लोकसभा अध्यक्ष और राज्य सभा के सभापति से निवेदन किया है कि दोनों सदनों की कार्यवाही तमिलनाडु की नेता जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी जाए। अपने जन नेता को खोने वाले राज्य तमिलनाडु में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है, बिहार में भी एक दिन का शोक घोषित किया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड, कर्नाटक और केरल सरकार ने भी एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है।

इसे भी पढ़िए :  AIADMK में बगावत तेज, शशिकला ने अपने कब्जे में किए 130 विधायक