बाबा साहब का सपना था सब एक हों पर BJP की नीतियों ने सबको बाट दिया: मायावती

0
मायावती

डॉ. बी.आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने लखनऊ में आयोजित रैली के दौरान बीजेपी पर साधा निशाना। मायावती ने कहा कि बी.आर. अंबेडकर ने संविधान को सभी जातियों को बराबरी के आधार बांटा था लेकिन बीजेपी और आरएसएस देश पर हिंदुत्व का एजेंडा थोपना चाह रही है। माया बोलीं कि मैं मुसलमानों से कहना चाहती हूं कि अगर आज वह पूरे देश में सुरक्षित हैं तो बाबा साहेब की वजह से। मायावती बोलीं कि यूपी की मास्टर की दलितों के हाथ में आई उसके बाद ही दलितों को पिछड़ो के उत्थान का काम हुआ, जबकि कांग्रेस और बीजेपी कभी भी ऐसा नहीं चाहती थी।

इसे भी पढ़िए :  पंचायत ने किसान को सुनाई एक पैर पर खड़े रहने की सजा, सदमे में बुजुर्ग की मौत

साथ ही माया ने अखिलेश यादव और मुलायम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश ने साबित किया है कि वो बबुआ ही है, क्योंकि वो हर सभा में ये कह रहे हैं पार्क में जहां हाथी खड़ा था वही खड़ा है और बैठा था वही बैठा है। उनका ये बयान दिखाता है कि वो अभी बबुआ है। मायावती ने कहा कि मेरी सरकार द्वारा बनाए गए बाबा साहेब के अंबेडकर के पार्कों में हजारों की संख्या में लोग आते थे। हमारे पार्कों में टिकट का चार्ज लगता है जिसका पैसा सरकार में जाता है, समाजवादी पार्टी जनता का पैसा सैफई महोत्सव में अपने परिवार के मनोरंजन में बर्बाद कर करती है जिससे कोई आय नहीं होती। माया ने कहा कि नोटबंदी के बीच बार-बार हमारा नाम लें, अखिलेश यादव फ्री में हमारा प्रचार कर रहे है।

इसे भी पढ़िए :  रामविलास पासवान ने मायावती पर साधा निशाना, 'दलित की बेटी होना भ्रष्टाचार के लिए लाइसेंस नहीं'