आर्टिकल 35A को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि बीजेपी ने आर्टिकल 35A के मुद्दे को जम्मू बनाम कश्मीर का रूप दे दिया है। उमर ने कहा कि 35A को हटाने से जम्मू-कश्मीर का कोई भी क्षेत्र फायदे में नहीं रहेगा।
उमर ने कहा, ‘वे बीजेपी कहते हैं कि 35A से कश्मीर को फायदा और जम्मू पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। लेकिन सच ये है कि 35A को हटाने से राज्य का कोई भी हिस्सा फायदे में नहीं रहेगा। मैं बस बीजेपी के इस प्रचार को खत्म करना चाहता हूं।’
साथ ही उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर बीजेपी राज्य में 35A आर्टिकल खत्म करने में कामयाब होती है तो इसका खराब असर होगा।