देश के थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है। बीते जुलाई में थोक महंगाई दर सूचकांक बढ़कर 1.88 फीसदी तक पहुंच गया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर बढ़कर 1.88 फीसदी रही, जबकि जून में यह 0.90 फीसदी थी।
जुलाई में थोक महंगाई जून के 0.90 फीसदी से बढ़कर 1.88 फीसदी हो गई है। मई थोक महंगाई 2.17 फीसदी से संशोधित होकर 2.26 फीसदी हो गई है। जबकि जुलाई डब्ल्यूपीआई कोर महंगाई दर 2 फीसदी से बढ़कर 2.1 फीसदी रही है।
माह दर माह आधार पर जुलाई में सब्जियों की महंगाई दर -21.16 से बढ़कर 21.95 फीसदी हो गई है। वहीं खाद्य महंगाई जुलाई में महीने दर महीने आधार पर -1.25 फीसदी से बढ़कर 2.12 हो गई है।
अगर वेजिटेबल इन्फ्लेशन की बात करें तो इससे जुड़ी महंगाई दर 21.95 फीसदी रही है जो कि जून महीने के दौरान -21.16 फीसदी रही थी। वहीं फूड इन्फ्लेशन 2.12 फीसदी रही है जो कि जून महीने के दौरान -1.25 फीसदी रही थी।
नॉन फूड आर्टिकल्स से जुड़ी महंगाई दर -6.32 फीसदी रही है जो कि जून महीने के दौरान -5.15 फीसदी रही थी। वहीं अगर फ्यूल और पावर ग्रुप से जुड़ी महंगाई की बात करें तो महीने दर महीने आधार पर यह जुलाई में 4.37 फीसदी रही है जो कि जून महीने के दौरान 5.28 फीसदी रही थी।