बंगाल में डेंगू का प्रकोप, अब तक 23 मरे और 5,000 से अधिक प्रभावित

0

 

दिल्ली

पश्चिम बंगाल में डेंगू से आज 65 साल की एक महिला की मौत हो गयी जिसके साथ राज्य में मच्छर जनित बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 23 हो गयी।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में इस नेशनल कबड्डी खिलाड़ी के साथ हुआ रेप

राज्य में पिछले 24 घंटे में बीमारी के कुल 510 नये मामले सामने आए हैं।

महिला दक्षिण 24 परगना जिले की रहने वाली थी। आज सुबह एक निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़िए :  पश्चिम बंगाल में डेंगू का कहर जारी, 2000 से अधिक लोग प्रभावित, 14 की मौत

राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक बिश्वरंजन सतपथी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उसकी मौत के साथ जनवरी से पश्चिम बंगाल में डेंगू से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 23 हो गयी।’’ उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 510 मरीजों में डेंगू का विषाणु पाया गया जिसके साथ जनवरी से बीमारी से प्रभावित होने वाले लोगांे की संख्या बढ़कर 5,639 हो गयी।

इसे भी पढ़िए :  यूपी सरकार ने डेंगू को किया महामारी घोषित