अखिलेश शानदार CM, लेकिन जननेता बनने में समय लगेगा: अमर सिंह

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर सिंह ने उन आरोपों से इनकार किया कि वह पार्टी को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं और कहा कि अखिलेश यादव एक शानदार मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उन्हें जननेता बनने के लिए समय चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  जानिए, मुलायम के 'अमरप्रेम' की क्या है वजह?

उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि ‘मुख्यमंत्री के तौर पर अखिलेश यादव पूरी तरह शानदार हैं। पहली बार शासन संभालने वाले व्यक्ति के तौर पर विकास पर उनका ध्यान, विकास का उनका एजेंडा बेहतरीन है।’

इसे भी पढ़िए :  यौन उत्पीड़न में घिरे मेघालय के राज्यपाल ने दिया इस्तीफा, राजभवन को 'लेडिज क्लब' बनाने का आरोप

सिंह ने कहा कि ‘मैं यह नहीं कह रहा कि वह जननेता नहीं हैं, लेकिन जननेता बनने में समय लगता है। उनकी उम्र काफी कम है। मुलायम सिंह के संगठनात्मक कौशल एवं अनुभव और अखिलेश के युवा चेहरे का साथ होना बहुत जरूरी है।’

इसे भी पढ़िए :  अमर सिंह ने खोले समाजवादी परिवार के कई अहम राज, जानकर चौंक जाएंगे आप