मुलायम सिंह के लिए जरूरत पड़ने पर खलनायक भी बन सकता हूं: अमर सिंह

0
अमर सिंह
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: उत्तरप्रदेश का इस बार का चुनाव लंबे समय तक लोगों के जेहन में रहेगा। एक तो चुनाव के समय नोटबंदी और दूसरा समाजवादी पार्टी का महाभारत लोगों को इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की यादें को जिंदा रखेगा।

आज कई सवालों के बीच अखिलेश के सपा से निष्कासित अमर सिंह आज लंदन से वापस आ गए। अमर सिंह ने मीडिया को बताया कि ‘मैं मुलायम जी के साथ था, हूं और रहूंगा। उनके साथ मेरे संबंध ने मुझे हीरो बना दिया और जरूरत पड़ी तो मैं खलनायक भी बन सकता हूं।‘

इसे भी पढ़िए :  वादे पूरे नहीं करने के कारण मोदी का पंजाब में विरोध करेगा भारतीय किसान यूनियन-एकता

दिल्ली पहुंचते ही अमर सिंह ने कहा, ‘जब मैं राज्यसभा गया तब भी मैं किसी दल का मेंबर नहीं था। जब मैं राज्यसभा का उम्मीदवार बना तब मैंने सपा से पर्चा भरा। दूसरे नेताओं की तरह हाथ जोड़कर टिकट नहीं मांगा। पूछे जाने पर मुलायम सिंह जी ने एक बार कहा था कि अमर सिंह दिल में है, दल में नहीं। अगर मुलायम सिंह जी ने अपने दिल से मुझे निष्काषित कर दें तो मेरे लिए खेद का विषय है और दल का मेरे लिए महत्व नहीं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों से फिर गूंजा बिहार

आगे देखें वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse