Use your ← → (arrow) keys to browse
दिल्ली: देश में घटते वन क्षेत्र और बढ़ती जनसंख्या के कारण अब जंगली जानवर हमेशा आबादी वाले इलाकों में आने लगे हैं। इन जंगली जानवरों में सबसे ज्यादा तेंदुआ अपने भोजन की तलाश में भटकता हुआ शहरों में आने लगा है। ताजा मामला बंगाल का है जहां सोमवार को रायगंज शहर में तेंदुआ घुसने से शहर में हड़कंप मच गया। तेंदुए ने स्थानीय लोगों पर हमला किया जिसके बाद से ही शहर में खौफ का माहौल है। जब स्थानीय निवासी ने तेंदुए की काटने की बात कही तो आसपास के लोगों ने मजाक बनाया चूंकि वह पहले भी जानवरों को अपने हाथ से पकड़ने की कोशिश कर चुका है। लेकिन जब शहर में हर जगह ये बात फैली तो लोगों को यकीन हुआ। जिसके बाद एक स्थानीय एनजीओ की मदद से जाल बिछाकर तेंदुए को पकड़ा गया और बाद में उसे जंगल में छोड़ने का फैसला लिया गया।
आगे देखिए वीडियो
Use your ← → (arrow) keys to browse