जानलेवा इश्क: जिसकी आंखो में गवारा नहीं थे आंसू, उसे मजबूरी देनी पड़ी मौत

0
पुलिस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

प्रेमिका को तड़पते नहीं देख पाया तो गला घोट कर मार डाला। दिल्ली में रहने वाले 23 वर्षीय एमबीए स्टूडेंट और 37 वर्षीय शादीशुदा महिला ने परिवार की मंजूरी न मिलने पर बनाई सुसाइड करने की योजना। उन्होंने सुसाइड के लिए पूरी तैयारी कर ली थी, जिसके लिए महिला ने जहर खाया लेकिन जहर खाने के बाद भी वह तड़पती रही, उसके दर्द को देख लड़का घबरा गया और महिला को फोन के चार्जर से गला घोंटकर मार डाला।

इसे भी पढ़िए :  बिना बैंक या ATM गए, खाते की मिलेगी पूरी जानकारी, पढ़िए खबर

पुलिस ने बताया कि मर्डर के आरोप में युवक दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों के परिवार इनके रिलेशनशिप के खिलाफ थे, जिसके चलते इन्होंने सल्फास की दवाई खाकर आत्महत्या की योजना बनाई। दोनों युवक की कार में गए और महिला ने दवाई खा ली। पुलिस ने बताया कि महिला को दर्द से तड़पता देख दीपक डर गया और उसने महिला को गला दबाकर मार डाला।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल की पार्टी में परोसे गए 2 हजार रुपये की थाली, मेन्यू देखकर होश उड़ जाएंगे

घटना के बाद दीपक अपनी कार से दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के बिनादपुर पुलिस स्टेशन पहुंचा और सरेंडर कर दिया। पुलिस महिला को पास के हॉस्पिटल लेकर गई जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि दीपक ने शुरुआत में पुलिस को झूठ बोला और बताया कि महिला ने सुसाइड किया है। हालांकि सख्ती से पूछताछ करने पर दीपक ने पूरी सच्चाई बयां कर दी। संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण-पश्चिम) देपेंद्र पाठक ने बताया, दीपक ने पुलिस को बताया कि शादीशुदा महिला और वह एक ही इलाके में रहते थे। ये दोनों पिछले दो साल से रिलेशनशिप में थे। जब परिवार वाले शादी के लिए नहीं माने तो उन्होंने सुसाइड करने का फैसला किया था।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश राज में कहां गया किसानों का 1200 करोड़ रुपया, जवाब बना अधिकारियों के गले की फांस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse