उत्तर प्रदेश के नोएडा में मारवेल होम्स में रहने वाले आर्मी के रिटायर्ड डॉक्टर सुकांतो सरकार ने अपना पूरा परिवार खत्म करके 5 लोगों को मार कर खुद आत्महत्या कर ली। जिसके बाद उनके शव रविवार को रांची के कोकर स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट में मिले।
डॉक्टर के अलावा उनकी पत्नी अंजना सरकार, बेटा समीर, दो पोतियां समीता व सुनीता और परिवार की सदस्य मोमिता के शव मिलने की जानकारी रांची पुलिस ने नोएडा पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि बहू द्वारा प्रताड़ित करने पर डॉ. सरकार ने पहले 5 लोगों को जहर की सुई लगाकर मार डाला और इसके बाद छुरा घोंपकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने फ्लैट से सुसाइड नोट बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक सुकांतो की बहू मधुमिता को छोड़कर पूरा परिवार रिश्तेदार के यहां रांची गया हुआ था। रांची से सूचना मिलने के बाद सेक्टर-58 पुलिस नोएडा स्थित घर पहुंची, लेकिन मधुमिता नहीं मिली। फ्लैट के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि रविवार को मधुमिता शाम 4 बजे अपार्टमेंट में नजर आई थी। इसके बाद से वह गायब है और फ्लैट पर ताला लगा है।
अगले पेज में पढ़िए आगे की खबर-