नई दिल्ली: भारत के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सर्जिकल स्ट्राइक से तिलमिलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर आतंकी बुरहान वानी को शहीद बताते हुए कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर का मुद्दा उठाता रहेगा। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को अपनी पार्टी पीएमएल-एन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा,’ हम कश्मीर का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाते रहेंगे। ऐसे करने से हमें कोई रोक नहीं सकता है। वुरहान वानी कश्मीर की शान थे। वह युवा कश्मीरी नेता थे। वानी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।’ गौरतलब है कि भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में कोहराम मचा हुआ है और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज पर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों ने एक साथ हमला कर दिया है।
नैशनल असेंबली के संयुक्त सत्र में सत्ता पक्ष के सांसदों ने नवाज पर कश्मीर मुद्दे को सही तरीके से दुनिया के सामने नहीं रखने पर सवाल उठाए थे। वहीं विपक्षी पीपीपी की नेता शेरी रेहमान ने कहा था कि नवाज ने पाकिस्तान को गुनहगार बना दिया है और भारत सिंधु नदी का पानी रोकने की भी धमकी दे रहा है।
अगले पेज पर पढ़िए- एमजे अकबर ने नवाज़ के बयान को क्या कहा