मीडिया से बोली वांटेड लड़की, “खबर में प्लीज़ मेरी अच्छी वाली फोटो लगाना”

0
वांटेड

ऑस्ट्रेलिया में ज़मीन-जायदाद संबंधी अपराधों के लिए वांछित 18-वर्षीय एमी शार्प पिछले सप्ताह सिडनी के एक पुलिस स्टेशन से हिरासत से भाग गई थी। जिसके बाद टीवी चैनलों ने उसकी वांटेड की खबर के साथ उसकी तस्वीरें भी दिखाई, जो कि पुलिस ने अपने बयान के साथ जारी की थी।

इसे भी पढ़िए :  तालिबान ने दी वाघा बॉर्डर पर सुसाइड अटैक की धमकी

वह तस्वीरें एमी शार्प ने भी देखीं, और उन्हें यह तस्वीरे बिल्कुल पसंद नहीं आईं। टीवी चैनल ‘7 सिडनी न्यूज़’ के फेसबुक पेज पर भी वे तस्वीरें अपलोड की गईं थी। एमी को पुलिस द्वारा जारी की गई अपनी तस्वीरे बिल्कुल पसंद नहीं आई क्योंकि उनमें वह बहुत उदासी के भाव में दिख रही है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में मुस्लिम महिला पर नस्ली हमला, लात मारकर बोला शख्स, 'अब यहां ट्रंप है'

जिसके बाद उन तस्वीरों पर सबसे पहले एमी शार्प ने खुद अपनी एक ‘खूबसूरत’ तस्वीर भेज कमेंट किया। एमी ने फेसबुक पर अपने कमेंट में आग्रह किया, ‘क्या आप यह तस्वीर इस्तेमाल कर सकते हैं, प्लीज़… और शुक्रिया… आपकी ही, एमी शार्प’

इसे भी पढ़िए :  बलोच नेता बुगती को शरण देने का मामला, भारत पर बौखलाया पाकिस्तान, कहा...

amy sharp

जिसके कुछ देर बाद ही एमी वेन्टवर्थ को पार्क से गिरफ्तार कर लिया गया, जो उसी इलाके के नज़दीक में ही है, जहां से वह भागी थी।