राजस्थान: भारत-पाक सीमा पर ड्रोन से होगी पहरेदारी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) राजस्थान सीमांत क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर निगरानी बढ़ाने के लिए मानव रहित विमान (यूएवी) तैनात करने पर विचार कर रहा है।

बीएसएफ डीआईजी रवि गांधी ने बताया कि जम्मू कश्मीर और गुजरात में सीमा पर निगरानी के लिए यूएवी की तैनाती पहले ही की जा चुकी है तथा राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर उनकी तैनाती प्रक्रिया में है।

इसे भी पढ़िए :  बारामूला में भी उरी जैसा हमला करने के फिराक में थे आतंकवादी: बीएसएफ

उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है तो राजस्थान फ्रंटियर के तहत जैसलमेर से श्रीगंगानगर जिले तक 804 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा यूएवी की कड़ी निगरानी में आ जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  बॉर्डर पर बीएसएफ सैनिकों ने ये शानदार डांस जीत लेगा आपका दिल, देखें वीडियो

महानिरीक्षक (बीएसएफ) बी आर मेघवाल ने कहा कि ‘‘हमने संवेदनशील हिस्सों में बाड़ में बिजली लगाना, सीसीटीवी कैमरे एवं फ्लड लाइट लगाना और तारों पर घंटी लगाने जैसे कदम उठाये हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन के पायदान पर यात्रा कर रहे सात यात्री घायल