स्कॉच व्हिस्की का सबसे तेजी से बढ़ता बाजार बना भारत

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भारत दुनिया में स्कॉच व्हिस्की के सबसे तेजी से बढ़ते आयातक बाजारों में से एक बन गया है। भारत को स्कॉच व्हिस्की का निर्यात 28 प्रतिशत बढ़कर 4.3 करोड़ पौंड हो गया है।

स्कॉच व्हिस्की एसोसिएशन (एसडब्ल्यूए) के आंकड़ों के अनुसार 4.1 करोड़ बोतलों के साथ भारत स्कॉच का तीसरा सबसे बड़ा निर्यात बाजार बन गया है। भारत में स्कॉच ब्रिकी में 41 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई है। इस मामल में फ्रांस पहले जबकि अमेरिका दूसरे स्थान पर है।

इसे भी पढ़िए :  9/11 के आरोपी ने जेल से लिखा खत, पढ़िए ओबामा के बारे में क्या कहा

एसोसिएशन के अनुसार, ‘भारत को निर्यात मूल्य के हिसाब से 28 प्रतिशत बढ़कर 4.3 करोड़ पौंड रहा।’ इसके अनुसार विदेशों में बिकने वाली स्कॉच व्हिस्की की मात्रा में 2013 के बाद पहली बार बढोतरी हुई है और इसमें बड़ा योगदान भारत को निर्यात में अच्छी खासी वृद्धि का है।

इसे भी पढ़िए :  ऑटोरिक्शा चलाकर भारत से ब्रिटेन पहुंचा यह शख्स

इसके साथ ही एसोसिएशन ने स्काच व्हिस्की के लिहाज से भारतीय बाजार में उपलब्ध संभावनाओं के समुचित दोहन की मांग की है। एसोसिएश चाहती है कि भारत में शराब (लिकर) पर सीमा शुल्क में कमी करवाने में ब्रिटेन की सरकार मदद करे।

इसे भी पढ़िए :  घाना में गांधी की प्रतिमा हटाने की मांग