नए साल के जश्न के दौरान बेंगलुरु में महिलाओं के साथ छेड़खानी, गृहमंत्री ने आधुनिक पहनावे को दोषी ठहराया

0
जी परमेश्वर
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: देश के महानगरों में शामिल बेंगलुरु के पॉश इलाके में 31 दिसंबर की रात नए साल के आगमन पर पार्टी करना महिलाओं को भारी पड़ा क्योंकि ऐसी महिलाएं भले ही अकेली थीं या परिवार के साथ, ज्यादातर को छेड़खानी और भद्दी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं राज्य के गृहमंत्री ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए युवाओं के रहन-सहन के ‘‘पश्चिमी तौर-तरीकों’’ को जिम्मेदार बताकर और बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  पटरी से उतरी औरंगाबाद-हैदराबाद पैसेंजर ट्रेन, फिलहाल किसी के मरने या जख्मी होने की कोई खबर नहीं

आपको हम बता दें कि यह हालात ऐसे वक्त में पेश आए जब इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने पुलिस की कड़ी आलोचना की और गृहमंत्री जी परमेश्वर की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। राष्ट्रीय महिला आयोग और कनार्टक राज्य महिला आयोग ने भी घटनाओं को लेकर पुलिस और प्रशासन से अलग-अलग रिपोर्ट मांगी है।

इसे भी पढ़िए :  जब ग्रामीणों ने बंद किया हुक्का-पानी.... गांव छोड़कर कई मुस्लिम परिवारों ने मस्जिद में ली शरण

पुलिस ने आज कहा कि वह शनिवार की रात ब्रिगेड रोड और एमजी रोड के जंक्शन पर हुई कथित घटनाओं में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी है। नए साल की पार्टी के लिए यहां हजारों की संख्या में लोग जुटे थे।

इसे भी पढ़िए :  यहां चाय के साथ मिलता है, 30 मिनट का फ्री इंटरनेट
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse