नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मोदी सरकार और भाजपा पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। पीएम मोदी जहां सोशल मीडिया यूजर्स का निशाना बने हैं, वहीं विपक्षी दलों ने भी उन पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन परास्त नहीं ये बात मोदी सरकार को समझ लेनी चाहिए। इसके साथ ही दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला तानाशाह मोदी सरकार को दूसरा तमाचा। उम्मीद है मोदी जी अब सबक लेंगे और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।‘
सुप्रीम कोर्ट का अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस शासन बहाल करने का आदेश कांग्रेस ने जहां पीएम मोदी और भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है, वहीं आम आदमी पार्टी ने इस फैसले के जरिए दिल्ली के ले. गवर्नर नजीब जंग पर भी निशाना साधा है। आप नेता आशुतोष ने ट्वीट किया, ‘अब दिल्ली के गवर्नर को अब सबक ले लेना चाहिए कि वे भारत के संविधान के प्रति जवाबदेह हैं, ना कि तानाशाह के।’
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला तानाशाह मोदी सरकार को दूसरा तमाचा। उम्मीद है मोदी जी अब सबक लेंगे और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।
SC judgment yet another tight slap on dictatorial Modi govt. Hope Modi ji wud learn n now stop interfering in democratically elected govts
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 13, 2016
कांग्रेस के टि्वटर पेज पर लिखा गया है, ‘सत्य परेशान हो सकता है लेकिन परास्त नहीं ये बात मोदी सरकार को समझ लेनी चाहिए’
"सत्य परेशान हो सकता है लेकिन परास्त नहीं" ये बात मोदी सरकार को समझ लेनी चाहिए pic.twitter.com/cfWAEH5qqG
— INC India (@INCIndia) July 13, 2016
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के टि्वटर पेज पर लिखा गया है, प्रधानमंत्री को लोकतंत्र के बारे में समझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया।’
Thank you Supreme Court for explaining to the Prime Minister what democracy is. #ArunachalPradesh
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 13, 2016
आप नेता आशुतोष ने कहा, ‘ अब दिल्ली के गवर्नर को अब सबक ले लेना चाहिए कि वे भारत के संविधान के प्रति जवाबदेह हैं, ना कि तानाशाह के।’
Now Delhi's LG should learn that he is accountable to CONSTITUTION of India not to a dictator #SCslapsDictatorModi
— ashutosh (@ashutosh83B) July 13, 2016
SC verdict on Arunachal is – Defeat of dictatorship and Victory of democracy.
— ashutosh (@ashutosh83B) July 13, 2016
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘मोदी जी! अब तो लोकतंत्र का सम्मान करना सीखिए। किसी राज्य के लोग अगर अन्य पार्टी की सरकार चुन लेते हैं तो उन्हें सज़ा देना बंद कीजिए। मोदी जी! अगर लोकतंत्र के प्रति थोड़ी बहुत भी इज्जत बाकी है तो ऐसे गवर्नर को तुरंत पद से हटाइए जिनकी हरकत अब असंवैधानिक ठहराई जा चुकी है।’
मोदी जी! अब तो लोकतंत्र का सम्मान करना सीखिए। किसी राज्य के लोग अगर अन्य पार्टी की सरकार चुन लेते हैं तो उन्हें सज़ा देना बंद कीजिए।
— Manish Sisodia (@msisodia) July 13, 2016
मोदी जी! अगर लोकतंत्र के प्रति थोड़ी बहुत भी इज्जत बाकी है तो ऐसे गवर्नर को तुरंत पद से हटाइए जिनकी हरकत अब असंवैधानिक ठहराई जा चुकी है।
— Manish Sisodia (@msisodia) July 13, 2016
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नवाम तुकी ने कहा है कि हमें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला है। कोर्ट ने आज देश और इसके संविधान को बचा लिया।
Finally we have got justice from SC,Court has today saved this country & its Constitution.#ArunachalPradesh@INCIndia @yuvadesh @OfficeOfRG
— Nabam Tuki (@NabamtukiCM) July 13, 2016