उत्तराखंड चुनाव 2017: कांग्रेस के बागियों की बगावत, बने बीजेपी की ताकत, मुश्किल में सीएम हरीश रावत!

0
बागियों

उत्तराखंड चुनाव का सबसे दिलचस्प पहलू है बागियों की बगावत… दरअसल पिछले साल कांग्रेस के 9 विधायक पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी ने भी इन सभी विधायकों को बढ़-चढ़कर टिकट दिया है। इससे चुनाव और भी रोचक हो गया है। अब सूबे में कांग्रेस का मुकाबला बीजेपी से नहीं बल्कि कांग्रेस के ही बागियों से है।

इसे भी पढ़िए :  जनता का रूझान जानने ऋषिकेश पहुंची कोबरापोस्ट की टीम, किसी को चाहिए परिवर्तन तो कोई वर्तमान सरकार से खुश! देखें वीडियो

ऐसे ही एक बागी नेता हैं देहरादून की रायपुर सीट से चुनाव लड़ने वाले उमेश शर्मा काऊ, इससे पहले साल 2012 में भी काऊ ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था। उस वक्त काऊ कांग्रेस और सीएम हरीश रावत का गुणगान करते नज़र आते थे। लेकिन अब लहर मोदी की है..और इस लहर में काऊ की भी बोली बदल चुकी है। अब वो मोदी और बीजेपी की तारीफ करते थे, लेकिन हरीश रावत का जिक्र आते हैं बगावत साफ दिखाई देती है।

इसे भी पढ़िए :  सीएम रावत ने दलित की पत्नी से हाथ जोड़कर मांगी माफी, कहा 'माफ करो मैं शर्मिंदा हूं'

आप भी वीडियो में देखिए- कोबरापोस्ट के कैमरे पर बीजेपी उम्मीदवार उमेश शर्मा काऊ से खास बातचीत