चीन को काबू करने के लिए RSS लाया मंत्र, हर भारतीय से पांच बार जाप करने की अपील

0
चीन
फाइल फोटो

सीमा पर चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पड़ोसी देश से निपटने के लिए एक नया आइडिया लेकर आया है। संघ चाहता है कि चीन जैसे ‘असुर’ से निपटने के लिए मंत्र का सहारा लिया जाए। संघ भारतीयों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर आर्थिक रूप से ड्रैगन को नुकसान पहुंचाना तो चाहता ही है, साथ ही उसकी ये भी मंशा है कि सभी भारतीय घरों में पूजा अर्चना करते वक्त पांच बार एक खास मंत्र का जाप करें ताकि चीन जैसी असुरी शक्ति से निपटा जा सके।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी वाले किसी हिन्दू के नहीं हैं, ये अपने बाप के भी नहीं हैं: केजरीवाल

आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने कहा कि कैलाश, हिमालय और तिब्बत चीन की असुरी शक्ति से मुक्त हो इस मंत्र का जाप हर भारतीय को फिर चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान पूजा-अर्चना या नमाज से पहले करना चाहिए। इससे चीन के हितों को नुकसान पहुंचेगा और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा पैदा होगी।

इसे भी पढ़िए :  अर्ध कुंभ की तैयारियों में जुटी योगी सरकार, खर्च करेगी 2,500 करोड़, 900 करोड़ देगी केंद्र सरकार

गौरतलब है कि आरएसएस और उसके सहयोगी संगठन लगातार चीन के उत्पादों के बहिष्कार की मुहिम चला रहे हैं। दीपावली के समय चीनी पटाखों और लाइटों का इस्तेमाल न करने की उसकी मुहिम का काफी असर देखा गया था। अब जबकि चीन के साथ रिश्ते कड़वे होते जा रहे हैं तो स्वदेशी जागरण मंच जैसे संगठनों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी जी मस्त हैं, जनता त्रस्त है: राहुल गांधी

Source: Aaj Tak