अखिलेश यादव का सवाल- गुजरात का कोई जवान शहीद हुआ क्या?

0
गुजरात

अखिलेश यादव ने जवानों के शहीद होने पर बयान दिया है। अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘यूपी, मध्य प्रदेश, दक्षिण भारत हर जगह से शहीद हुए हैं, गुजरात का कोई जवान शहीद हुआ हो तो बताओ।’ अखिलेश ने यह बयान किस संदर्भ में दिया यह फिलहाल साफ नहीं है। हालांकि, इस बयान पर आपत्ति जताई जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में बाढ का कहर जारी, 22 की मौत, सैंकड़ों लापता

पिछले कुछ महीनों से देश की सुरक्षा में लगे जवानों के शहीद होने की खबरें बढ़ गई हैं। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की सेना और आतंकियों की तरफ से लगातार हमले हो रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नकस्ली हमले में भी जवानों ने जान गंवाई थी। उससे पहले जम्मू कश्मीर के उरी में हुए हमले में 19 जवान शहीद हुए थे। इन बड़ी घटनाओं के अलावा लगातार हिंसक घटनाओं की खबरें आती रहती हैं। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में ऐसी घटनाएं ज्यादा हुई हैं।

इसे भी पढ़िए :  कर्ज में डूबे किसान ने संसद के सामने खाया जहर

24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलवादियों ने CRPF की एक टीम पर हमला किया था। उस हमले में 25 जवान शहीद और छह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। खबरों के मुताबिक, लगभग 300 नक्सलवादियों ने मिलकर इस हमले को अंजाम दिया था।

इसे भी पढ़िए :  क्रिकेटर समित गोहेल ने तोड़ा 117 साल का पुराना रिकॉर्ड, रणजी ट्रॉफी में खेली नाबाद 359 रन की पारी