अखिलेश यादव का सवाल- गुजरात का कोई जवान शहीद हुआ क्या?

0
गुजरात

अखिलेश यादव ने जवानों के शहीद होने पर बयान दिया है। अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘यूपी, मध्य प्रदेश, दक्षिण भारत हर जगह से शहीद हुए हैं, गुजरात का कोई जवान शहीद हुआ हो तो बताओ।’ अखिलेश ने यह बयान किस संदर्भ में दिया यह फिलहाल साफ नहीं है। हालांकि, इस बयान पर आपत्ति जताई जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  RSS नेता की अगुवाई वाले संगठन के सदस्यों ने शाह को दिखाए काले झंडे

पिछले कुछ महीनों से देश की सुरक्षा में लगे जवानों के शहीद होने की खबरें बढ़ गई हैं। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की सेना और आतंकियों की तरफ से लगातार हमले हो रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नकस्ली हमले में भी जवानों ने जान गंवाई थी। उससे पहले जम्मू कश्मीर के उरी में हुए हमले में 19 जवान शहीद हुए थे। इन बड़ी घटनाओं के अलावा लगातार हिंसक घटनाओं की खबरें आती रहती हैं। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में ऐसी घटनाएं ज्यादा हुई हैं।

इसे भी पढ़िए :  सोनिया-राहुल से आज मिलेंगे गुजरात के कांग्रेस विधायक

24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलवादियों ने CRPF की एक टीम पर हमला किया था। उस हमले में 25 जवान शहीद और छह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। खबरों के मुताबिक, लगभग 300 नक्सलवादियों ने मिलकर इस हमले को अंजाम दिया था।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश से मुलायम है बेहद नाराज, पार्टी टूटने के कगार पर!