उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने ग्रीन यूपी-क्लीन यूपी अभियान की सोमवार को शुरूवात की। इसके तहत उत्तर प्रदेश के 6161 स्थलों पर 5 करोड से ज्यादा लगाने की बात कही है। सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि हम पौधे लगा कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाएंगे।
सीएम अखिलेश यादव सोमवार को कानपुर देहात के रसूलाबाद ब्लॉक के बहादुरपुर गांव में पेड़ लगाने पहुंचे। पूरे प्रदेश में आज यूपी सरकार का 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। इस दौरान सीएम अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित भी किया। सीएम अखिलेश यादव ने वहां पहुंचते ही क्लीन यूपी ग्रीन
यूपी का शुभारम्भ किया।
सीएम अखिलेश ने कहा कि कार्यक्रम खत्म होने पर 5 करोड़ पेड़ लगेंगे, 10 लाख पेड़ का रिकार्ड बनाया था। यूपी सरकार रिकार्ड पेड़ लगा रही है जिसके बाद आज का दिन यादगार रहेगा। साथ ही कहा कि बारिश होने से पेड़ों को फायदा मिलेगा, पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ जरुरी है।