कैसे देखेंगे फिल्मों में हॉट सीन, जब सनी लियोनी छोड़ देंगी बॉलिवुड

0

बॉलिवुड की बोल्ड ब्यूटी सनी लियोने का कहना है कि अभी फिल्मों में काम करने का मतलब यह नहीं है कि वह हमेशा फिल्मों में काम करती रहेंगी। इसका मतलब साफ़ है कि सनी जल्द ही फ़िल्मों का रास्ता छोड़ने वाली है । अडल्ट फिल्मों की अभिनेत्री सनी लियोनी साल 2011 में रियलिटी शो बिग बॉस सीजन पांच के जरिये भारत आईं और साल 2012 में वो अपनी पहली फिल्म 'जिस्म 2' में नजर आईं थी ।

इसे भी पढ़िए :  अजय देवगन VS करण जौहर: केआरके ने कहा, अजय मेरा इस्तेमाल बलि के बकरे की तरह कर रहे

sunny1

सनी को लगता है कि मनोरंजन उद्योग में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को वहां से निकल कर अन्य क्षेत्रों में भी काम करना चाहिए। उन्होंने एक इंटरवीयू में बताया कि वो हमेशा फिल्मों में काम नही करेंगी । गौरतलब है कि 'जिस्म 2' के बाद सनी लियोनी ने 'जैकपॉट', 'रागिनी एमएमएस 2' और 'एक पहेली लीला' जैसी कई फिल्मों में काम किया। शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'रईस' के लिए हाल ही में सनी लियोनी ने एक आइटम सॉन्ग की शूटिंग भी की है।

इसे भी पढ़िए :  धड़कन के सीक्वल में धमाल मचाएंगे फवाद खान, सूरज पंचोली और श्रद्धा कपूर