सीएम योगी ने की वुमेन रेस्क्यू वैन योजना लॉन्च, 24 घंटे महिलाओं को मिलेगी मदद

0
योगी नाथ
file photo

सीएम योगी आद‍ित्यनाथ ने  महिलाओं के लिए हेल्प लाइन योजना की शुरुआत की है इसी के साथ भ्रूण हत्या पर लगाम लगाने के लिए मुखबिर योजना को भी लॉन्च क‍िया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस सेवा को हरी झंडी दिखाई।  इस कॉल सेंटर से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पीडि़त महिलाओं को 24 घंटे मदद उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है। इस हेल्पलाइन सेवा को जीवीके ईएमआरई संचालित करेगा।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 64 नई रेस्क्यू वैन शुरू होने से यूपी के सभी  जिलों की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मै इस सरकार की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और स्वाति सिंह की टीम को 100 दिनों में रेस्क्यू वैन जिलो में पहुंचाने के साथ महिला सशक्तीकरण के इस अभियान के लिए बधाई देता हूं। पहले महिला हेल्पलाइन सिर्फ 11 जिलों में काम करती थी, लेकिन अब 75 जिलों में काम करेगी।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी की वजह से टूटी शादी

 

आप को बता दें कि कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए योगी सरकार ने राज्य में ‘मुखबिर’ योजना की शुरुआत की है। ये योजना पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत शुरू की जा रही है। इसके तहत भ्रूण लिंग की पहचान बताने वाले नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 हजार से 2 लाख तक का इनाम भी दिया जाएगा।

ऐसे काम करेगी मुखबिर योजना?
इस योजना के तहत उन अल्ट्रासाउंड सेंटरों और नर्सिंग होम की पहचान की जाएगी, जो गर्भवर्ती मह‍िलाओं के कन्या भ्रूण होने की जानकारी शेयर करते हैं। ऐसे लोगों को पकड़ने में ‘मुखबिर’ के तौर पर एनजीओ की मदद ली जाएगी। एनजीओ की सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम बताए गए पते पर छापा मारेगी।
इसके बाद सरकार संबंधित अल्ट्रासाउंड सेंटर और नर्सिंगहोम के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसके बदले एनजीओ को उचित इनाम भी दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  योगी सरकार पर अखिलेश यादव का हमला, कहा- 'बबूल के पेड़ से आम नहीं मिल सकता'